लुधियाना 7 जून (पारस दानिया)। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद आज पंजाब पुलिस प्रशासन में एडीजीपी, डीआईजी, सीपी व एसएसपी पद के अधिकारियों में फेरबदल की गई है। लुधियाना में पुलिस कमिश्नर के पद पर सेवाएं दे रहे आईपीएस नीलभ किशोर (1998) को फिर से बदल कर एडीजीपी एसटीएफ एस.ए.एस नगर लगाया गया है। लुधियाना में पुलिस कमिश्नर के पद पर फिर से आईपीएस कुलदीप सिंह चहल को सेवाएं सौंपी गई हैं। यहां बता दें कि चुनाव दिवस से कुछेक दिन पहले चुनाव आयोग के निर्देशों पर आईपीएस कुलदीप सिंह चाहल और जालंधर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस स्वप्न शर्मा को गैर चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया था। अब फिर से लुधियाना में आईपीएस कुलदीप सिंह चहल और जालंधर में आईपीएस स्वप्न शर्मा को सीपी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा जालंधर रेंज के डीआईजी डॉक्टर एस. भूपति को डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब चंडीगढ़ तैनात किया गया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर को बदल दिया गया है। उनके स्थान पर डीआईजी फिरोजपुर रेंज आईपीएस रणजीत सिंह (2008) सीपी के पद पर सेवाएं देंगे। एसटीएफ बठिंडा रेंज के डीआईजी अजय मलूजा आईपीएस (2009) को बदल कर डीआईजी फिरोजपुर रेंज लगाया गया है। आईपीएस (2010) हरमनबीर सिंह गिल, डीआईजी जालंधर रेंज के कार्यभार पर भी सेवाएं देंगे। पीपीएस गगन अजीत सिंह अब केवल पंजाब सड़क सुरक्षा फोर्स के एसएसपी के पद पर सेवाएं निभाएंगे।
Ips-Kuldeep-Singh-Chahal-Takes-Charge-As-Police-Commissioner-Ludhiana
Punjab News Hub is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Balraj Khanna (Editor)