चुनाव नगाड़ा बजते ही लुधियाना की 14 सीटों में सियासी माहौल  गर्माया, कई हलकों में चौकोणे मुकाबले के आसार

Jan9,2022 | Gautam Jalandhari | Chandigrah/ludhiana


पंजाब में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है । ऐसे में सियासी दलों ने भी अपनी गतिविधियों को और तेज कर दिया है। बात करें तो सबकी नजरें उममीदवारों पर टिकी हुई है कि कब सभी सियासी दल अपने अपने उममीदावरों का नाम ऐलान कर दे। इसमें शिरोमणि अकाली दल व आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। बात करें तो जिला लुधियाना की 14 विधानसभा सीटें है। जिसमें छह शहरी व आठ देहाती एरिया से संबंधित सीटें है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने आठ सीटें जीती थी जबकि बाकी शिअद व आप के खाते में थी।

हलका उत्तरी की बात करें तो यह सीट पिछली बार कांग्रेस के लगातार एमएलए बनते रहे राकेश पांडे ने जीती थी। इस बार भी एमएलए पांडे के अलावा हेमराज अग्रवाल अपनी बहू के लिए टिकट चाह रहे है। आम आदमी पार्टी ने यहां से शिअद से आप में शामिल हुए मदन लाल बगगा को दी है। शिअद ने भाजपा से आए पूर्व डिप्टी मेयर आरडी शर्मा को उममीदवार बनाया है। लोक इंसाफ पार्टी से रणधीर सिंह सीबिया व भाजपा जीवन गुप्ता, प्रवीण बांसल, अनिल विज में से किसी को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
सेंट्रल हलके में पिछली बार कांग्रेस से जीते सुरिंदर डावर को फिर से टिकट मिलनी तय मानी जा रही है। अकाली दल ने प्रितपाल सिंह पाली को उममीदवार बनाया है। भाजपा से प्रवीण बांसल व गुरदेव शर्मा देबी टिकट मांग रहे है। आप ने यहां से कांग्रेस से आए अशोक पराशर पप्पी को टिकट दी है।

लुधियाना पश्चिमी से कांगे्रस से मंत्री भारत भूषण आशू की टिकट पक्की मानी जा रही है। शिअद ने यहां से महेश इंद्र सिंह ग्रेवाल को दोबार चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा से राम गुप्ता व बिक्रम सिद्धू टिकट मांग रहे है। आप पार्टी से अहबाब ग्रेवाल का नाम आगे है।

पूर्वी हलके से कांग्रेस सिटिंग एमएलए संजय तलवाड़ को ही दोबारा टिकट दे सकती है। आप ने यहां से कांगे्रस से आए भ्भोला ग्रेवाल को टिकट दी है। शिअद ने रणजीत ढिल्लों को ही मैदान में उतारा है। भाजपा से जतिंदर मित्तल का नाम चल रहा है। पंजाब लोक कांगे्रस से जगमोहन शर्मा का नाम उभरा हुआ है।

आत्म नगर सीट से कांग्रेस से कमलजीत सिंह कड़वल दोबारा टिकट मांग रहे है। लिप प्रमुख सिटिंग एमएलए सिमरजीत सिंह बैंस भी दोबारा चुनाव मैदान में उतरेंगे। भाजपा पंजाब लोक कांग्रेस से गठबंधन के तहत यहां से उनके उममीदवार को समर्थन दे सकती है। जोकि बैंस को भी समर्थन दे सकते है। आप ने कांग्रेस से आए कुलवंत सिंह सिद्धू को टिकट दी है।

साउथ से लिप से सिटिंग एमएलए बलविंद सिंह बैंस दोबारा चुनाव मैदान में उतर सकते है। समझौता होने की सूरत में इन्हें पंजाब लोक कांगे्रस समर्थन दे सकती है। कांग्रेस से इस सीट पर इशवर जोत सिंह चीमा, के के बावा टिकट चाह रहे है। आप ने यहां से राजिंदर पाल कौर छीना को टिकट दी है।

गिल हलके से सिटिंग एमएलए कुलदीप वैध का नाम उभरा हुआ है। आप ने जगजीत पाल सिंह संगोवाल को उममीदवार बनाया है। अकाली दल ने दर्शन सिंह शिवालिक पर ही दोबारा दांव ख्खेलने का निर्णय लिया है।

जगराओं से कांगे्रस रायकोट से आप से कांगे्रस में शामिल हुए हिस्सोवाल को टिकट दे सकती है। यहां से मलकीत दाखा, गेजा राम वाल्मीकि भी टिकट मांग रहे हैै। आप ने एमएलए सरवजीत कौर माणुके को दोबारा टिकट दी है।

दाखा से कांग्रेस के कैप्टन संदीप संधू दोबारा टिकट मांग रहे है। इसके अलावा मेजर सिंह भैणी, जगपाल खंगूडा, सुखपाल शैंपी, मेजर सिंह मुल्लांपुर भी टिकट मांग रहे है। अकाली दल ने मनप्रीत अयाली को पुन: उममीदवार बनाया है। आप में यहां से सुभाष वर्मा टिकट मांग रहे है।

रायकोट से कांगे्रस एमपी अमर सिंह अपने बेटे कामिल बोपाराय के लिए टिकट मांग रहे है। जबकि लखविंदरंिसह छपरा भी लाइन में है। आप ने यहां से हाकम सिंह ठेकेदार को टिकट दी है। बसपा व अकाली दल ने बलविंदर सिंह संधू को प्रत्याशी बनाया है।

पायल से कांग्रेस से लखबीर सिंह लक्खा दोबारा टिकट चाह रहे है। आप ने मनविंदर सिंह गयासुपरा को प्रत्याशी बनाया है । गठबंधन के तहत यह सीट बसपा के खाते में है। जिन्होंने अभी उममीदवार उतारना है।

खन्ना से कांग्रेस से मंत्री गुरकीरत कोटली का नाम तय माना जा रहा है। शिअद ने यहां यादविंदर सिंह यादू की पत्नि जसदीप कौर को चुनाव मैदान में उतारा है। आप ने तरणप्रीत सिंह सौंध को टिकट दी है।

समराला से कांगे्रस के सिटिंग एमएलए अमरीक सिंह ढिल्लों का नाम है। शिअद से परमजीत सिंह ढिल्लों चुनाव मैदान में उतर चुके है। आप से जगजीवन पाल सिंह खीरनीयां व दयालपुरा का नाम उभरा हुआ है।

साहनेवाल से शिअद एमएलए शरणजीत सिंह ढिल्लों दोबारा पार्टी उममीदवार बनकर चुनाव मैदान में है। कांग्रेस से सतविंदर बिट्टी, बिक्रम बाजवा व पाल सिंह ग्रेवाल टिकट मांग रहे है। आप से प्रदीप खालसा, बलजीत सिंह ग्रेवाल, परमिंदर पप्पू, हरदीप सिंह मुंडिया व गुरचरण राजपूत टिकट मांग रहे है।ख्

Punjab-election-assembly-2022


About Us


Punjab News Hub is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.

Balraj Khanna (Editor)

Subscribe Us


Address


Punjab News Hub
Near Gurudwara Dukhbhanajan Sahib, Jalandhar Byepass Chowk Ludhiana. 141008
Mobile: +91 98154 82954 Mobile: +91 98154 82954
Land Line: +91 98154 82954
Email: blarajkhanna@live.com
Share your info with Us