à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड के सामने 540 रन का असंà¤à¤µ लकà¥à¤·à¥à¤¯ रखने के बाद तीसरे दिन चाय के विशà¥à¤°à¤¾à¤® से ठीक पहले कारà¥à¤¯à¤µà¤¾à¤¹à¤• कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ टॉम लैथम को पवेलियन à¤à¥‡à¤œà¤•à¤° दूसरे और अंतिम टेसà¥à¤Ÿ कà¥à¤°à¤¿à¤•à¥‡à¤Ÿ मैच में जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समापà¥à¤¤ घोषित की। à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने अपनी पहली पारी में 325 रन बनाये थे जिसके जवाब में नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड की टीम 62 रन पर आउट हो गयी थी।सà¥à¤ªà¤¾à¤‡à¤¡à¤° कैम के नीचे आने के कारण खेल रोकना पड़ा और चायकाल पहले ले लिया गया। तब नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड ने à¤à¤• विकेट पर 13 रन बनाये थे और अब वह लकà¥à¤·à¥à¤¯ से 527 रन पीछे है। ऑफ सà¥à¤ªà¤¿à¤¨à¤° रविचंदà¥à¤°à¤¨ अशà¥à¤µà¤¿à¤¨ ने चाय के विशà¥à¤°à¤¾à¤® से ठीक पहले लैथम (छह) को पगबाधा आउट किया। कीवी बलà¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œ ने डीआरà¤à¤¸ लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ ही गया जिससे नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड का à¤à¤• ‘रिवà¥à¤¯à¥‚’ à¤à¥€ चला गया।इससे पहले à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने अपनी दूसरी पारी में आकà¥à¤°à¤¾à¤®à¤• अंदाज में बलà¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œà¥€ की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में सलामी बलà¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œ मयंक अगà¥à¤°à¤µà¤¾à¤² (108 गेंदों पर 62), चेतेशà¥à¤µà¤° पà¥à¤œà¤¾à¤°à¤¾ (97 गेंदों पर 47), शà¥à¤à¤®à¤¨ गिल (75 गेंदों पर 47), अकà¥à¤·à¤° पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया।नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सà¤à¥€ 10 विकेट लेने वाले सà¥à¤ªà¤¿à¤¨à¤° à¤à¤œà¤¾à¤œ पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंदà¥à¤° ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये। पटेल ने इस तरह से मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिये। यह à¤à¤¾à¤°à¤¤ में किसी à¤à¥€ विदेशी गेंदबाज का सरà¥à¤µà¤¶à¥à¤°à¥‡à¤·à¥à¤ पà¥à¤°à¤¦à¤°à¥à¤¶à¤¨ है।पटेल के 10 विकेट के कारनामे के बावजूद नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड के गेंदबाजों का आतà¥à¤®à¤µà¤¿à¤¶à¥à¤µà¤¾à¤¸ डगमगाया हà¥à¤† था। à¤à¤¾à¤°à¤¤ की तरफ से 70 ओवर में 25 चौके और 11 छकà¥à¤•à¥‡ लगे। आलम यह था कि ऋदà¥à¤§à¤¿à¤®à¤¾à¤¨ साहा (13) को छोड़कर à¤à¤¾à¤°à¤¤ के पà¥à¤°à¤¤à¥à¤¯à¥‡à¤• बलà¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œ ने छकà¥à¤•à¤¾ जड़ा। अकेले अकà¥à¤·à¤° पटेल ने अपनी तूफानी पारी में तीन चौके और चार छकà¥à¤•à¥‡ लगाये। शà¥à¤°à¥‡à¤¯à¤¸ अयà¥à¤¯à¤° ने आठगेंदों पर 14 रन की अपनी पारी में दो छकà¥à¤•à¥‡ जड़े।à¤à¤¾à¤°à¤¤ ने नà¥à¤¯à¥‚जीलैंड को पहली पारी में केवल 28 ओवर में आउट कर दिया था लेकिन कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ कोहली अपने सहित उन बलà¥à¤²à¥‡à¤¬à¤¾à¤œà¥‹à¤‚ को मौका देना चाहते थे जो फॉरà¥à¤® में नहीं थे और इसलिठउनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने कीवी टीम को फॉलोआन नहीं दिया।पà¥à¤œà¤¾à¤°à¤¾ ने इसका कà¥à¤› फायदा उठाया। अगà¥à¤°à¤µà¤¾à¤² के साथ पहले विकेट के लिये 107 रन की साà¤à¥‡à¤¦à¤¾à¤°à¥€ करके टीम को अचà¥à¤›à¥€ शà¥à¤°à¥à¤†à¤¤ दिलायी। पहली पारी में 150 रन बनाने वाले अगà¥à¤°à¤µà¤¾à¤² ने फिर से दरà¥à¤¶à¤¨à¥€à¤¯ अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤•à¥€à¤¯ पारी खेली।चोटिल होने के कारण शनिवार को पारी का आगाज नहीं करने वाले गिल और कोहली ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। à¤à¤¾à¤°à¤¤à¥€à¤¯ कपà¥à¤¤à¤¾à¤¨ का विल सोमरविले पर लगाये गये छकà¥à¤•à¥‡ को छोड़ दिया जाठतो वह अपनी पारी के दौरान सहज नहीं दिखे। उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने रविंदà¥à¤° की गेंद अपने विकेटों पर खेली।पà¥à¤œà¤¾à¤°à¤¾ ने हालांकि अपने रकà¥à¤·à¤¾à¤¤à¥à¤®à¤• अंदाज के विपरीत दो बार फà¥à¤²à¤¾à¤‡à¤Ÿ लेती गेंद पर आगे बढ़कर मिडविकेट कà¥à¤·à¥‡à¤¤à¥à¤° में चौके लगाये। पहली पारी में वह इसी तरह की गेंद पर आउट हो गये थे लेकिन दूसरी पारी में वह काफी सहज नजर आ रहे थे।पहली पारी में 150 रन बनाने वाले अगà¥à¤°à¤µà¤¾à¤² ने à¤à¥€ अचà¥à¤›à¥€ लय जारी रखी और पटेल पर à¤à¤•à¥à¤¸à¥à¤Ÿà¥à¤°à¤¾ कवर पर छकà¥à¤•à¤¾ जड़कर अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤• पूरा किया। अगà¥à¤°à¤µà¤¾à¤² मैच में दूसरा शतक पूरा करने की सà¥à¤¥à¤¿à¤¤à¤¿ में दिख रहे थे लेकिन पटेल पर à¤à¤• और छकà¥à¤•à¤¾ जड़ने के पà¥à¤°à¤¯à¤¾à¤¸ में उनà¥à¤¹à¥‹à¤‚ने लांग ऑफ पर यंग को कैच थमा दिया।पà¥à¤œà¤¾à¤°à¤¾ के पास अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤• बनाकर दकà¥à¤·à¤¿à¤£ अफà¥à¤°à¥€à¤•à¤¾ दौरे से पहले आतà¥à¤®à¤µà¤¿à¤¶à¥à¤µà¤¾à¤¸ जगाने का अचà¥à¤›à¤¾ मौका था। उनà¥à¤¹à¥‡à¤‚ à¤à¤• बार डीआरà¤à¤¸ का फायदा à¤à¥€ मिला लेकिन पटेल की फà¥à¤²à¤²à¥‡à¤‚थ गेंद उनके बलà¥à¤²à¥‡ का किनारा लेकिर सà¥à¤²à¤¿à¤ª में रोस टेलर के सà¥à¤°à¤•à¥à¤·à¤¿à¤¤ हाथों में चली गयी और वह अरà¥à¤§à¤¶à¤¤à¤• पूरा नहीं कर पाये।Disclaimer: लोकमत हिनà¥à¤¦à¥€ ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-à¤à¤¾à¤·à¤¾ की फीड से पà¥à¤°à¤•à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ की गयी है।"
India-Nbew-Zealand-Cricket-Match-
Punjab News Hub is an English, Hindi and Punjabi language news paper as well as web portal. Since its launch, Jagrati Lahar has created a niche for itself for true and fast reporting among its readers in India.
Balraj Khanna (Editor)